Friday 29 August 2014

We are clicked together not many times ! Me and Dipika Ramesh


We are clicked together not many times ! Today in Delhi ! Me and Dipika Ramesh


तुम कहाँ !

तुम कहाँ  !

निशब्द गहराती
इस बर्फीली पहाड़ी वादी
की निस्तब्ध रात !
टिमटिमाते दूर उस अकेले विरान मकान में
लगता है तुम हो  यहाँ !

अनवरत बिखरती रुई सी बर्फ में
तुम्हारी जागती  सांसों की तपन मुझे
चुपके चुपके बहलाती !
लगता है तुम हो  यहाँ   !

शीतल हवाएँ नीरव रात्रि में
तुम्हारी नरम उंगलियां सी
खामोश गुनगुनाते होठों को सहलाती l
हाँ ! तुम यहाँ  !

वादी में तैरते बादल के साथ उड़ते उड़ते
पहुँच  उस पार उस मकान  !
अधीर मन व्याकुल
बिन आहट अंदर ढूंढता हूँ  तुम्हे यहाँ !

नहीं तुम खिड़की पर   वादियों को निहारते ,
नहीं तुम आँगन में तारों के साथ ,
कहीं नहीं  तुम यहाँ !
अरे तुम कहाँ  !

भीगी पलकें ,कपकपाएँ होंठ
धुंधलाया सब ,
फिर से खोयीं
तुम जाने कहाँ !

दो बूँद आंसुओं की
अब फिर चली ढूंढने
अरे तुम कहाँ  !

रामेशवर सिंह

Wednesday 20 August 2014

अब नाव नहीं ,बहता तिनका बना मेरा जीवन !

अब नाव नहीं ,बहता तिनका बना मेरा जीवन !

अब नाव नहीं ,
बहता तिनका बना
मेरा जीवन !

कभी जीवन नाव मेरी
समय की धारा पर बहती
शांत सौम्य !
नदी की कल -कल
के साथ
मन गीत गाता था निश्छल !

अब उमड़ती, उफनती,
मदमाती नदी में
बहता तिनका बना
मेरा जीवन !

धाराएं बनी अनेक !
कौन धारा सागर मिलन को ,
कौन धारा सिमट जाएगी
जंगलों में,
ऊपर उड़ते हंस के साथ
बहते बहते !

कौन जाने !
किस धारा पर
बहता तिनका बना
मेरा जीवन !

अब नाव नहीं,
बहता तिनका बना
मेरा जीवन !

रामेशवर सिंह

So Said Birjo,My Patient !

So Said Birjo,My Patient !

So said Birjo,
My patient !

You know, Doctor,
When you visit me,
I read you
More than you read me.
I examine you
More than you examine me.

That day when you visited me
In the hospital room,
you smiled but
Your eyes were teary,
You did not look into my eyes.
You wished me
But your voice I noticed was not pristine.
I knew I was nosediving !

Then the next day
During your visit
You smiled at me.
Smile that was hearty
Your lips signing happy notes,
I knew
I was responding !

Today as you entered
My room with zealous steps,
Approached my bed
With fragrant laughing
With seemingly singing lips,
I knew
It was a happy time that
I had recovered !
I was leaving !

Doctor !
Now I can see,
Even today you have moist eyes,
Your lips solemnly smiling,
Which I can read
Signify
Pride of serving God by
Curing me !

So said Birjo,
My patient !

Rameshwer Singh